Elon Musk, the most revolutionary man of the 21st century.. 21 वे सदी का सबसे क्रन्तिकारी इन्सान ईलोन मस्क |


इलोन मस्क ये एक ऐसे व्यक्ति का नाम है जिसे दुनिया 21 वे सदी का सबसे क्रन्तिकारी आदमी मानती हैं,

 Elon Musk, the most revolutionary man of the 21st century, elon-musk-quotes-hindi,

यह वही इन्सान हैं जिसने सोलरसिटी, टेस्ला और स्पेसएक्स का उद्देश्य ,
विश्व और मानव सभ्यता को बदलने के लिए किया.उनके लक्ष्यों में संधारनीय उर्जा उत्पादन
और उपयोग के माध्यम से भूमंडलीय ऊष्मीकरन (ग्लोबल वार्मिंग) को कम करना
और [[मंगल का उपनिवेशण| मंगल ग्रह पर मानव बस्ती] की स्थापना के द्वारा
मानव सभ्यता के विलुप्त होने के खतरे  को कम करना शामिल है।

तो आज इस महान क्रन्तिकारी आदमी के प्रेरणादाई महान विचार जानते हैं



  • अगर आप नया कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं और उसमे आप फ़ैल नहीं हो रहे हैं तो आप सही तरह से इनोवेट नहीं कर रहे,इस जहाँ में फेलुअर भी एक विकल्प हैं,फ़ैल होते होते आप एक अच्छा इनोवेटर बन जाते हैं.
  • अगर कोई भी काम करने से पहले आपको लगता हैं की इस काम को करना बेहद जरुरी हैं तो फिर भले ही पूरी दुनिया आपके खिलाफ हो जाए फिर भी आपको वो काम करना चाहिए.
  • पे पाल से गुजरते वक्त मैंने सोचा की और कौन कौन सी समस्याए हैं जिनकी मानव सभ्यता को प्रभावित करने की सबसे अधिक संभावना हैं, मैंने इस नजरिये नहीं सोचा की पैसा बनाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है
  • आप जो सबसे अच्छी चीज बना सकते हैं जो आज तक किसीने नहीं बनाई और आप उस चीज को बनाने को लेकर अधिक कठोर बनना चाहते हैं तो फिर उसमे वो हर एक चीज खोजिये जो गलत हैं और उसे ठीक करिए,और उस चीज को लेकर निगेटिव फीडबैक ले, खासकर अपने दोस्तों से.

  • किसी चीज को लेकर जमे रहना बहोत जरुरी हैं आपको तबतक हार नहीं माननी चाहिए जबतक  की कोई हालात आपको हार मानने पर मजबूर ना करे.

  • आप एक ऐसा भविष्य चाहते हैं जहा आप चीजो को बेहतर होने की उम्मीद करते हैं,आप ऐसा कभी नहीं चाहोगे की जहाँ चीजे बदतर होने की उम्मीद हैं.
  • कोई जटिल से जटिल काम करने को  बहोत सरे लोगो को भर्ती करना एक सबसे बड़ी गलती हैं, ज्यादा संख्या कभी भी सही जवाब पाने में टैलेंट की कमी पूरी नहीं कार पायेगी (अगर दो लोग जो कुछ भी नहीं जानते हैं वो एक से बेहतर नहीं हैं  ) ये प्रगति को धीमा कार देगा और काम को अविश्वसनीय रूप से महंगा कर देगा.
  • कुछ नया इनोवेटिव करने के लिए आपको बहोत सारा प्रेरित होना होगा,अगर आप प्रेरित नही होते तो आप सिर्फ खुद को दुःख पहुचाते हो.
  • जमकर काम करो. मेरा मतलब हैं की सात दिन के हर हफ्ते में ८० से लेकर १०० घंटे तक काम करना हैं यह ८० से १०० घंटे तक का काम आपकी सफलता के मौके बढा देता हैं अगर बाकि लोग जिस काम को आप कर रहे है उस काम को वो लोग भी कर रहे हैं जो लोग हफ्ते में ४० घंटे काम रहे होते हैं तो वो लोगो को चीजो को हासिल करने में एक साल लग जायेगा और आप वो चीज  ४० दिन में हासिल कार लेंगे.
  • अगर आप कुछ सौ साल पीछे जाकर देखोगे की आज आप जिन चीजो को जादा अहमियंत नहीं देते वो चीज तब एक जादू जैसी प्रतीत होती उदाहरण के लिए  लम्बी दुरी पर होने के बावजूद लोगे से फ़ोन पर बात कर पाना,इन्टरनेट से इमेजेस भेज पाना,हवाई जहाज में बैठकर उड़ते हुए जाना, वायरलेस रेडिओ सिग्नल के माध्यम से बहोत सारे डेटा को स्थापित करना, ये और इसके जैसी ऐसी बहुत सी नई चीजे है जीने सौ साल पहले जादू माना जाता था.
  • लोग तभी बेहतरीन काम करते हैं जब उनका लक्ष्य क्या और किसलिए है, तभी ये जरुरी हैं की लोग सुबह काम पे आने के बारे में सोचे और अपने काम को एन्जॉय से करे
  • चलो आम चीजो से परे हटकर सोचे और ऐसा वातावरण बनाये जहा ऐसी तरह की सोच को प्रोत्साहन मिले और उसे पुरस्कृत किया जाए, जहा फेल होना भी उचित हो.
  • धीरज रखना एक गुण हैं और मैं धीरज रखना सिख रहा हूँ और ये एक कठिन सबक याने शिक्षा हैं.
  • जब मैं कॉलेज में था तब मैं उन चीजो में शामिल होना चाहता था जो चीजे दुनिया को सच में बदल दे,और अब मे शामिल हूँ.
  • मुझे लगता हैं एक फीडबैक लूप ( पुनर्भरण पाश) का होना बहोत जरुरी हैं, जहाँ पर आप सोचते हैं  की आप ने क्या किया हैं, और आप उसे और बेहतर ढंग से कर सकते हैं. मेरा मानना हैं की फीडबैक लूप एक एक सबसे बेहतर सलाह हैं, बार बार सोचो की तुम चीजो को बेहतर ढंग से कैसे कर सकते हो,और जबतक चीजे सही नहीं हो जाती नहीं तब तक ये सवाल खुद से करते रहो.
  • मेरी सबसे बड़ी गलती शायद ये हैं की मैं किसीके व्यक्तित्त्व की बजाय मैं उसके टैलेंट को कही अधिक जादा महत्त्व देता हूँ, मेरा ये मानना मायने रखता हैं की किसीका का दिल अच्छा हैं.
  • मैं ये नहीं कहता की मुझ में डर नहीं हैं, वास्तव में मैं चाहूँगा की मेरे अन्दर डर की भावना कम होनी चाहिए ,क्योकि डर की भावना बहुत विचलित करने वाली हैं और ये मेरे नर्वस सिस्टम को फ्राई कर देती हैं.
  • मेरी सभी कंपनी यो के लिए मेरा मोटिवेशन ऐसी किसी नई चीज के लिए रहा है जों दुनिया पर हकीकत में सार्थक असर डाले.
  • अगर कोई लम्बे समय तक नाराज रहता हैं तो वो एक बात जानले की लम्बे समय तक नाराज रहने के लिए ये जिंदगी बहुत छोटी हैं.
  • आपको चीजो को इसलिये नहीं करना चाहिए की वो चीजे अलग हैं बल्कि उन चीजो का बेहतर होना भी जरुरी होना चाहिए.
  • मे ये कहता हूँ की पृथ्वी पर मानव सभ्यता जीवन सिर्फ समस्याओं का हल निकालने के ऊपर होनी  चाहिए, ये कुछ प्रेरणादायक होगा और तब भी प्रेरणादायक रहेगा जब परिस्थिति विकृत क्यों ना हो.
  • मे एक छोटे बच्चे के तरह बस सवाल ही पूछता हूँ तब तक की मुझे उत्तर ना मिल जाए.
  • मुझे लगता हैं आप कितने साधारण क्यों ना हो आप साधारण व्यक्तित्व को असाधारण व्यक्तित्व में बदल सकते हो,और ये  संभव हैं.
  • मैं कोई नया इनोवेटिव को होते हुए देख सकता हूँ या फिर उसका हिस्सा बन जाता हूँ.
  • साहसी होना एक शीशा खाने तरह या फिर मौत की खाई के तरफ घुर के देखने के समान हैं.
  • नया कुछ करने के लिए मत डरो बस कार डालो.
  • मैं मंगल पर मरना चाहूँगा, बस किसी खगोलीय पिंड के टक्कर से नहीं.
  • द हिचहाइकर गाइड टू द गैलेक्सी  : इस किताब ने मुझे ये सिखाया की सबसे कठिन चीज ये हैं की सवाल कौन से पुछने हैं, पर जब आप सवाल करना सिख लेते हैं तो फिर बाकि सब कुछ आसान हो जाता हैं
SHARE

Asset Master

Hi. I’m Digital Marketing Expert. I’m Founder of Themindassets.com. I’m Creative Art Director, Web Designer, Web Developer, Facebook Marketing Expert, Spiritual Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment