बात चाइना और चाइनीज सामान के बहिष्कार की |Talk of boycott of China and Chinese goods.


सुबह सुबह एक राजनैतिक मित्र आ गया, कुछ देर बात करते करते बात चाइना और चाइनीज सामान के बहिष्कार पर आ गई !

Talk of boycott of China and Chinese goods.
boycott of China and Chinese goods

उसने भी बाकी सारे सभी की तरह एक ही कुतर्क दिया - सरकार से कहो आयत बंद कर दो, हमको सस्ता मिलेगा तो हम लेंगे, जब इतना ही बुरा है तो बाजार में बिकता क्यों है ??

मैं जवाब देने के बदले मुस्कुराया और बोला चल बीकानेर स्वीट्स का समोसा खिलाता हूँ गाडी में बिठाया और एक बहुत छोटे से खोमचे/ ठेले के सामने गाड़ी रोक दिया, वहां की गंदगी देख कर वो भिनभिनाने लगा !!

मित्र - ये कहा ले आया, चल बीकानेर स्वीट्स चल न....

मैं - भाई ये सस्ता है, यहाँ समोसा 5 रुपये में मिलता है..

मित्र ने कहा - सस्ता है तो क्या हुआ भाई, देख नहीं रहा कितनी गंदगी है,तबियत ख़राब हो जाएगी !!

मैंने कहा - भाई अगर इतना बुरा है तो नगरपालिका / खाद्य विभाग वाले बंद क्यों नहीं कराते ??

मित्र - भाई कोई किसी को अपना ठेला लगाने से कैसे रोक सकता है, अपनी सेहत का ख्याल तो खुद को ही रखना होगा न..

मैंने भी फाइनली वाला ज्ञान दिया - वाह बेटा अपनी सेहत की बारी आई तो लगभग आधी कीमत में मिल रहे समोसे से इंकार , और देश की अर्थव्यवस्था की सेहत के समय मुझे तो चीन का माल सस्ता मिल रहा है कहते हो,
मत भूलो तुम भी इस देश की अर्थव्यवस्था के एक अंग हो, आज नहीं तो कल सेहत पर असर तुम्हारे भी आएगा, और रही बात सरकार के रोकने की, तो ये खुला बाजार है, जैसे नगरपालिका ऐसे ठेला लगाने से नहीं रोक सकती वैसे सरकार भी किसी को माल बेचने से नहीं रोक सकती....

पर एक भारतीय होने के कारण अपनी और देश की सेहत का ख्याल तुम को खुद रखना होगा..

कसम से वो अर्जुन सा नतमस्तक हो कर मुझे श्री कृष्ण सी फीलिंग दे रहा था 

मैंने भी जोश जोश में कह दिया - चलो पार्थ अब बीकानेर स्वीट्स के ही समोसे खिलाता हूँ 

आगे आप खुद समझदार हैं

जय हिंद जय भारत जय महाराष्ट्र

SHARE

Asset Master

Hi. I’m Digital Marketing Expert. I’m Founder of Themindassets.com. I’m Creative Art Director, Web Designer, Web Developer, Facebook Marketing Expert, Spiritual Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment