अगर एक Chines App को अनइंस्टॉल कर दिया जाए तो क्या होगा?
![]() |
uninstall a Chines App |
माना तुम चीनी
फोन नहीं फेंक सकते,
माना तुम Laptop
Computer नहीं फेंक सकते .
माना तुम कोई Electronic
चीन की बनी चीज नहीं फेंक सकते .
अगर एक Chines App को अनइंस्टॉल कर दिया जाए तो क्या होगा?
लेकिन अगर इन 20 जवानों की शहादत का थोड़ा भी दुःख है तुम्हे,
तो अपने फोन से टुच्ची सी Tiktok app को अभी uninstall कर दो !
आप पूछ सकते है
इससे क्या होगा ?
खाली एक App Uninstall करने से क्या होगा ?
तो सुनो एक बात
गौर से !!
अगर एक Chines App को अनइंस्टॉल कर दिया जाए तो क्या होगा?
3 दिन के भीतर यदि
सारे भारतीय इस चीनी Tiktok App को Uninstall
कर दें | तो चीन पर एक तरह का मानिसक दबाव आ जायेगा !
किस बात का दबाव ??
चीनी सरकार
सोचेगी , यदि 3 दिन में सभी भारतीय एकजुट होकर एक चीनी App
Uninstall कर सकते हैं , तो आगे मिलकर क्या कर सकते हैं !
ये सोचकर ही चीन
की पेंट गीली हो जायेगी, दोस्तों एक बात
हमेशा याद रखना कि मानिसक दबाव बहुत बड़ी चीज होती है !! बड़े से बड़ा पहलवान यदि मन
से हार जाए तो वो कुश्ती नहीं लड़ पायेगा !!
मित्रों हम सीमा
पर जाकर लड़ नहीं सकते है, आज हम इतने
ज्यादा चीनी सामानों से घिरें है सब सामान फेंक नहीं सकते हैं !!
मित्रों अपनी
आत्मा से पूछों !
लेकिन क्या हम सब
मिलकर मात्र एक चीनी App Phone से Uninstall नहीं कर सकते ??
क्या हम ये छोटा
सा काम करके हम चीन की सरकार पर मानसिक दबाव नहीं बना सकते ??
क्या हम सीमा पर
लड़ रहे अपने जवानों के इतना सहयोग नहीं दे सकते ??
हम बिलकुल कर
सकतें दोस्तों !!
तो आओ इस मुहीम
को शुरू करे , अपने Phone
से इस Tiktot App को अभी Uninstall करिए ! उसका Screenshot लेकर सोशल मीडिया
पर share करें !!
अपने दोस्तों,
रिश्तेदारों सबको प्रेरित करें !! इस मैसेज आग
की तरह सब ओर share करें |
copy paste करें, जो करना है करें !
दोस्तों इन 5 फुटियें चीनीयों को यदि जमीन में ना गाढ़ दिया
!
तो हम भी भारतीय
नहीं !
हर हर महादेव !! LIKE
& Share
#I_Uninstalled_Tiktok
जय हिंद ! वन्दे
मातरम !!
0 comments:
Post a Comment