भारत में मजाक कैसा होता है ? How is the joke in India?

  भारत में मजाक कैसा होता है ?  How is the joke in India?

How is the joke in India? भारत में मजाक कैसा होता है ?
How is the joke in India

सात साल पहले एक आदमी (CAG Vinod Rai) ने कहा कि एक लाख छिहत्तर हजार करोड़ का घोटाला हुआ है।

दूसरे आदमी (Anna Hazare) ने इस घोटाले की बात को जनता को समझाने के लिए आंदोलन चलाया.

उसके साथ तीसरी महिला (Kiran Bedi)  , चौथा आदमी (Kejriwal) भी जुड़ा.

पांचवें आदमी (Ramdev) ने 2G घोटाले को जनता को समझाने के लिए एक और आंदोलन चलाया.

छठा आदमी (Subramanian Swami) इसे सुप्रीम कोर्ट लेकर गया.

सातवें आदमी (Modi)  ने इन सब आदमियों की मेहनत को कंपाइल करके जनता से इस घोटाले के खिलाफ वोट मांगा.

सात साल बाद..

सभी आरोपी बरी हो गए..

यानी घोटाला हुआ ही नहीं था..

अब पहला आदमी (विनोद राय) पद्म भूषण पाकर बैंक बोर्ड का बॉस बना हुआ है.

दूसरा आदमी अन्ना हजारे Z+ लेकर चुप है,

तीसरी महिला (किरन बेदी) उप राज्यपाल हैं,

चौथा आदमी (अरविंद केजरीवाल) दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं,

पांचवां आदमी (रामदेव) अरबों का कामयाब बिजनेसमेन बन गया.

छठा आदमी (सुब्रमण्यम स्वामी) सांसद बन गया.

और सातवां आदमी प्रधानमंत्री बन गया..

और हम बेवक़ूफ़ बन गए!!

सही मायनों में मजाक इसी को कहते हैं !!
SHARE

Asset Master

Hi. I’m Digital Marketing Expert. I’m Founder of Themindassets.com. I’m Creative Art Director, Web Designer, Web Developer, Facebook Marketing Expert, Spiritual Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment